चाकू मार किया महिला को जख्मी
दरभंगा. तारसराय स्टेशन पर एक महिला को चाकू मार जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घायल तारसराय मुरिया निवासी चंदेश्वर सहनी की पत्नी उर्मिला देवी ने इसको लेकर बेंता ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. वहां से यह मामला जीआरपी थाना को भेज दिया गया है. पीडि़ता ने अपने ही […]
दरभंगा. तारसराय स्टेशन पर एक महिला को चाकू मार जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घायल तारसराय मुरिया निवासी चंदेश्वर सहनी की पत्नी उर्मिला देवी ने इसको लेकर बेंता ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. वहां से यह मामला जीआरपी थाना को भेज दिया गया है. पीडि़ता ने अपने ही गांव के हड़बडि़या सहनी, सुखलाल सहनी, राम पुकार सहनी समेत पांच लोगों को आरोपित करते हुए कहा कि वह वहां अपना कारोबार चलाती है. आरोपितों ने बीते 26 मई को अचानक आ कर मारपीट की और चाकू मार घायल कर दिया. जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.