दरभंगा . जय श्यामा माई एडुकेशनल एंड चेरिटेबुल ट्रस्ट से संचालित प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट, आरएस टैंक के निकट संचालित करने की स्वीकृति राज्य सरकार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं ने दी है. निदेशक प्रमुख ने ज्ञापांक 6/एन/07-23/2014 -309(6) के माध्यम से सत्र 2015-17 के लिए 50 छात्राओं को एएनएम ट्रेनिंग की मान्यता दी है. नर्सिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक विपिन पाठक ने बताया कि इस सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है. उन्होंने बताया कि सितंबर में जांच परीक्षा होगी. इसमें सफल छात्राओं का नामांकन कर पठन-पाठन शुरू की जायेगी. दरभंगा नर्सिंग होम खुला शिवधारा में दूसरी ओर शिवधारा में दरभंगा नर्सिंग स्कूल की स्वीकृति निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं ने दी है. नर्सिंग स्कूल के अध्यक्ष सह पूर्व सिविल सर्जन डॉ शब्बीर अहमद ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार इस सत्र में नामांकन किया जायेगा.
प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीच्यूट को स्वीकृति
दरभंगा . जय श्यामा माई एडुकेशनल एंड चेरिटेबुल ट्रस्ट से संचालित प्रियदर्शिनी नर्सिंग इंस्टीट्यूट, आरएस टैंक के निकट संचालित करने की स्वीकृति राज्य सरकार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं ने दी है. निदेशक प्रमुख ने ज्ञापांक 6/एन/07-23/2014 -309(6) के माध्यम से सत्र 2015-17 के लिए 50 छात्राओं को एएनएम ट्रेनिंग की मान्यता दी है. नर्सिंग […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है