गैस एजेंसी के खिलाफ लोगों ने किया सड़क जाम

फोटो : गैस की होम डिलिवरी को ले बैठे उपभोक्ता बिरौल. होम डिलिवरी और गैस की कालाबाजारी से आक्रोशित उपभोक्ता ने जय माता दी गैस संचालक के विरुद्ध जमकर हंगामा किया. करीब आधा घंटे तक सड़क को जाम भी कर दिया. गैस आने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. मालूम हो कि बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

फोटो : गैस की होम डिलिवरी को ले बैठे उपभोक्ता बिरौल. होम डिलिवरी और गैस की कालाबाजारी से आक्रोशित उपभोक्ता ने जय माता दी गैस संचालक के विरुद्ध जमकर हंगामा किया. करीब आधा घंटे तक सड़क को जाम भी कर दिया. गैस आने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. मालूम हो कि बुधवार को दूर दराज से गैस लेने पहुंचे उपभोक्ताओ में रमेश महतो, उपेन्द्र पूर्वे, इंद्रमोहन गुप्ता, दिनेश महतो ,छाया देवी , राम बहादुर साह , राजेन्द्र महतो , बैद्यनाथ चौपाल ने गैस संचालक पर आरोप लगाते हुये कहा कि होम डिलिवरी के नाम पर तीस से चालीस रुपये प्रति सिलिंडर लिया जाता है. उपभोक्ता जब इसका विरोध करते हैं तो उसे सुपौल बाजार से करीब पांच किलोमीटर दूर बिसनपुर गोदाम से गैस उठाव की बात कही जाती है. जब वहां लोग गैस लेने पहुंचते हैं तो वहां का गोदाम बंद रहता है. इसके चलते उपभोक्ताओं को शारीरिक और आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है. मालूम हो कि सुपौल बाजार में एक गैस एजेंसी है. गैस आपूर्ति करने में गैस संचालक को भारी परेशानी हो रही है. इधर करीब दो हजार उपभोक्ता पिछले 6 माह से भारत गैस एजेंसी घनश्यामपुर में अपना गैस ट्रांसफर कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. परंतु अब तक उन्हें ट्रांसफर नहीं किया गया है. सुपौल बाजार से घनश्यामपुर की दूरी करीब 28 किलोमीटर है.

Next Article

Exit mobile version