सूची देख आग बबूला हो गये किसान, किया हंगामा
अलीनगर. फसल क्षति मुआवजा को लेकर प्रखंड के किसानोंे में आक्रोश की स्थिति बुधवार को उस समय पैदा हो गयी जब बीडीओ ने किसानोंे की सूची को जिनका एडभाइस बैंकों को भेजा जा चुका है, उसे सार्वजनिक करने के लिये प्रखण्ड कार्यालय के दीवारों पर चिपकवाया. चिपके हुए सूची को देखने के लिये जो भीड़ […]
अलीनगर. फसल क्षति मुआवजा को लेकर प्रखंड के किसानोंे में आक्रोश की स्थिति बुधवार को उस समय पैदा हो गयी जब बीडीओ ने किसानोंे की सूची को जिनका एडभाइस बैंकों को भेजा जा चुका है, उसे सार्वजनिक करने के लिये प्रखण्ड कार्यालय के दीवारों पर चिपकवाया. चिपके हुए सूची को देखने के लिये जो भीड़ जुटी वे सूची मे भूमिहीनों एवं कम जमीन वालों के नाम अधिक मुआवजे की रकम तथा सही किसानों के नाम से कम रकम दर्शाये गये हैं.कई किसान सूची में अपना नाम नहीं देख आग बबूला हो गये.
ऐसे किसानों मे पूर्व मुखिया चन्द्रकांत यादव, पंसस अब्दुल कुददुस, राजद किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष अलीनगर बैधनाथ यादव, गंगाराम सहनी, मो. गुलाब एवं मो. इब्राहीम का सीधा आरोप है कि कर्मियों अधिकारियों एवं बिचौलियों की मिली भगत से यह गड़बड़ी की गयी है.
इस बाबत पूछने पर बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने कहा कि 2700 किसानों की सूची जो बैंकों को जा चुकी है और उसमे आरटीजीएस के माध्यम से अधिकांश को राशि भी मिल रही है. उसे इसलिये चिपकाया गया है कि सार्वजनिक होने से यदि कोई गड़बड़ी हुई हो तो प्रकाश मे आयेगी. गड़बड़ी करने वाले किसानों से लेकर इसमे संलिप्त कोई भी कर्मी बख्से नही जायेंगे. जिन किसानों ने आवेदन किया है उनमें सही किसानों को उचित मुआवजा के लिये भी काम किया जायेगा.