एमबीए पढ़ना चाहता है द्वितीय जिला टॉपर अमित

/रफोटो संख्या- 22परिचय- अमित कुमार सिंह की तसवीर दरभंगा. सीबीएसइ 12वीं की वाणिज्य परीक्षा में 397 अंक प्राप्त कर एमएलएसएम कॉलेज के अमित कुमार सिंह को जिला का द्वितीय टॉपर बनने का मौका मिला. उसके पिता शिवशंकर सिंह किसान एवं माता सन्नी देवी गृहिणी हैं. अमित ने बताया कि वह आगे एमबीए की पढ़ाई करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:05 PM

/रफोटो संख्या- 22परिचय- अमित कुमार सिंह की तसवीर दरभंगा. सीबीएसइ 12वीं की वाणिज्य परीक्षा में 397 अंक प्राप्त कर एमएलएसएम कॉलेज के अमित कुमार सिंह को जिला का द्वितीय टॉपर बनने का मौका मिला. उसके पिता शिवशंकर सिंह किसान एवं माता सन्नी देवी गृहिणी हैं. अमित ने बताया कि वह आगे एमबीए की पढ़ाई करना चाहता है. उसने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता के अलावा सिंह कामर्स क्लासेज के निदेशक डॉ एसके सिंह को दिया.

Next Article

Exit mobile version