अगलगी में घर व दुकान जला
फोटो: हवासा चौक पर आग लगने से जला साइकिल की दुकानहायाघाट . एपीएम थाना क्षेत्र के हवासा चौक स्थित बलुआहा ढाला निवासी संतोष चौधरी के साइकिल की दुकान में मंगलवार की रात लगी आग से साइकिल दुकान सहित दिलचन मांझी की झोपड़ी नुमा घर भी जल गयी़ दुकान के मालिक संतोष चौधरी ने बताया कि […]
फोटो: हवासा चौक पर आग लगने से जला साइकिल की दुकानहायाघाट . एपीएम थाना क्षेत्र के हवासा चौक स्थित बलुआहा ढाला निवासी संतोष चौधरी के साइकिल की दुकान में मंगलवार की रात लगी आग से साइकिल दुकान सहित दिलचन मांझी की झोपड़ी नुमा घर भी जल गयी़ दुकान के मालिक संतोष चौधरी ने बताया कि टायर-टूयब व साइकिल के अन्य सामान में आग लगने से जल कर राख हो गया़ मुखिया सेखा देवी के मुताबिक संतोष हर रोज की भांति मंगलवार को भी शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर चला गया़ इधर रात करीब 10 बजे लोगों ने देखा कि संतोष के दुकान में आग की लपेट निकल रही है़ स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया़ घटना के संबंध में दुकान मालिक संतोष ने एक लिखित आवेदन बीडीओ कार्यालय में दी है़