गृहरक्षकों के समर्थन में इनौस ने फूं का मुख्यमंत्री का पुतला
दरभंगा . शारीरिक दक्षता पास गृहरक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए इनौस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लहेरियासराय टावर पर डीएम व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन के पूर्व इनौस के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में प्रतिवाद जुलूस निकाला गया जो समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा और सभा […]
दरभंगा . शारीरिक दक्षता पास गृहरक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए इनौस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लहेरियासराय टावर पर डीएम व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन के पूर्व इनौस के जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में प्रतिवाद जुलूस निकाला गया जो समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया.
इस मौके पर आयोजित सभा मे वक्ताओं ने कहा कि दक्षता परीक्षा पास करने के बाद भी नियुक्ति पत्र न मिले तो नौजवान क्या करे. यह सरकार और स्थानीय प्रशासन की नाकामी और मनमानी को दर्शाता है. उन्होंने जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की तब नियुक्ति पत्र से वंचित करना गलत है.
इसको लेकर आमरण अनशन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है. सभा को भारतेंदु झा, रामविनय पासवान, पंकज झा, आरएन शुक्ला, कृ ष्ण कुमार महतो आदि ने भी संबोधित किया. सभा के बाद आंदोलनकारियों ने डीएम और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी की. दूसरी ओर श्रीकृष्ण चेतना मंच से जुड़े सदस्यों ने बिहार गृह रक्षावाहिनी की जिला इकाई द्वारा जारी आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों का जायज ठहराया है. सदस्यों ने कबराघाट मुहल्ले में बैठक कर निर्णय लिया कि सरकार मांगों को मानने में टालमटोल करती है तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा.