कुशल प्रशासक, शिक्षाविद व गरीबो के मसीहा थे डा. दूबे
दरभंगा. श्यामा मंदिर परिसर में बुधवार को मिथिला संस्कृ त विकास मंच की आपात बैठक डा. चौधरी हेमचंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृ त विश्वविद्यालय के कु ल सचिव डा. मनोरंजन दूबे के आकस्मिक निधन पर दो मिनट क ा मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की. इस मौके पर उपस्थित […]
दरभंगा. श्यामा मंदिर परिसर में बुधवार को मिथिला संस्कृ त विकास मंच की आपात बैठक डा. चौधरी हेमचंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृ त विश्वविद्यालय के कु ल सचिव डा. मनोरंजन दूबे के आकस्मिक निधन पर दो मिनट क ा मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की. इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने उनके निधन को संस्कृत जगत की अपूर्णिय क्षति बतायी है. शोक सभा के दौरान प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने डा. दूबे को कुशल प्रशासक, शिक्षाविद और गरीबो का मसीहा बताया है. इस मौके पर डा. राजेश्वर पासवान, विकास कुमार मिश्र, पल्लव कुमार झा, रवींद्र कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.