विश्वविद्यालय गतिविधियां

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्रपीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 5 जून से त्रसीएम कॉलेज में बीबीए का नामांकन फार्म 6 जुलाई तक दिये जायेंगेत्रएमआरएम कॉलेज में डिग्री-2 ऑनर्स की जांच परीक्षा 28 व 29 मई को त्रबीलिव एंड इंफोर्मेशन साइंस का परीक्षा फार्म 10 जून तक होगा जमा, विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 13 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयत्रपीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 5 जून से त्रसीएम कॉलेज में बीबीए का नामांकन फार्म 6 जुलाई तक दिये जायेंगेत्रएमआरएम कॉलेज में डिग्री-2 ऑनर्स की जांच परीक्षा 28 व 29 मई को त्रबीलिव एंड इंफोर्मेशन साइंस का परीक्षा फार्म 10 जून तक होगा जमा, विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 13 जून त्रदो वर्षीय बीएड की संयुक्त जांच परीक्षा (कैट) 28 जून को, ऑनलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून त्रनागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय खंड की जांच परीक्षा 30 मई तक त्रबीबीए तृतीय खंंड का परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 जून, विलंब शुल्क के साथ 7 जूनत्रडब्ल्यूआइटी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल का प्रकाशन 10 जून को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी त्र पीजी, स्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त अंतिम तिथि त्रबैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम, एडवांस सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट एवं सर्टिफिकेट कोस में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 जून अंतिम तिथि

Next Article

Exit mobile version