देखकर करें मानवरहित फाटक पार
नुक्कड़-नाटक के माध्यम से संरक्षा नियम के पालन का दिया संदेश फोटो संख्या- 15परिचय- सुरक्षा को ले नुक्कड़ नाटक करते हमराही संस्था के कलाकार दरभंगा. यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर व मानव रहित फाटकों पर हादसों का ग्राफ नीचे करने के नजरिये से रेलवे ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक […]
नुक्कड़-नाटक के माध्यम से संरक्षा नियम के पालन का दिया संदेश फोटो संख्या- 15परिचय- सुरक्षा को ले नुक्कड़ नाटक करते हमराही संस्था के कलाकार दरभंगा. यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर व मानव रहित फाटकों पर हादसों का ग्राफ नीचे करने के नजरिये से रेलवे ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. इसके तहत गुरुवार को जंकशन पर हमराही संस्था की ओर से कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक का मंचन किया. मानवरहित रेल फाटक पर बिना गाड़ी के आने के प्रति आश्वस्त हुए गुजरने पर किस तरह हादसे का शिकार लोग हो जाते हैं, इसका प्रदर्शन कलाकारों ने किया. वहीं सफर के दौरान मित्रता कर किस तरह नशा खिलाकर यात्रियों को लूटते हैं, इसके प्रति भी जागरूक किया. साथ ही सुरक्षित यात्रा के लिए ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर न करने का संदेश भी दिया. मौके पर पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, समस्तीपुर मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र मोहन के अलावा डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कलाकारों में आकाश कुमार, अमित कुमार, ओम प्रकाश आदि सम्मिलित थे.