माले कार्यकर्त्ताओं ने दिया धरना

गौड़ा बौराम. अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले नेता अशर्फी दास के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने धरना दिया. मौके पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए नीतीश सरकार को चेतावनी दी कि गरीब को मात्र ठगा जा रहा है. जमींदारों को वासगीत पर्चा देकर गरीबों को बेदखल किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:05 PM

गौड़ा बौराम. अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले नेता अशर्फी दास के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने धरना दिया. मौके पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए नीतीश सरकार को चेतावनी दी कि गरीब को मात्र ठगा जा रहा है. जमींदारों को वासगीत पर्चा देकर गरीबों को बेदखल किया जा रहा है. सुपौल पंचायत के रामनगर में प्रशासन ने धनवान लोगों को वासगीत पर्चा देकर वषार्ें से जमे भूमिहीन को जमीन से बेदखल करना चाह रही है. उपस्थित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए माले नेता रामलखन दास, रामप्रसाद राम, पवीया देवी, रामोतार राम, कमलू सदा, रामपरी देवी, कारी सदा, जीवछी देवी, डोमी राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version