गृहरक्षकों ने एसएसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

फोटो संख्या- 23परिचय- एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते गृहरक्षक दरभंगा. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आहवान पर 15 मई से लगातार हड़ताल पर रहनेवाले गृहरक्षकों ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी. ज्ञापन में गृहरक्षकों ने बिहार गृह रक्षावाहिनी अधिनियम 1947 को संशोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:05 PM

फोटो संख्या- 23परिचय- एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते गृहरक्षक दरभंगा. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आहवान पर 15 मई से लगातार हड़ताल पर रहनेवाले गृहरक्षकों ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी. ज्ञापन में गृहरक्षकों ने बिहार गृह रक्षावाहिनी अधिनियम 1947 को संशोधित कर गृहरक्षकों को जीने का अधिकार एवं समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य सुविधाओं की मांग की. गृहरक्षकों ने सरकारी कर्मचारी के तरह महंगाई भत्ता की मांग करते हुए दैनिक भत्ता को 300 से बढ़ाकर 500 रुपये करने की मांग रखी है. साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने की बात भी कही गयी है. छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तरह ही गृहरक्षकों को सुविधाओं की मांग करते हुए गृहरक्षकों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व विष्णुदेव सिंह यादव कर रहे थे. जबकि सभा को दारोगा राय, मनोज कुमार सिंह, रामविलास यादव, श्याम लाल यादव, जयकिशोर यादव, गंगा चौधरी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version