अभिषेक व दिव्य प्रभा ने लहराया परचम
फोटो-नाम के साथ गयी है. दरभंगा. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर अभिषेक नारायण झा डॉक्टर बनना चाहता है. पिता हर्ष नारायण झा एमआर एवं मां गृहिणी हैं. अपनी सफलता के लिए माता-पिता के अलावा सह रसायन के एनके झा, भौतिकी के डीके धर्मात्मा एवं नूतन को देता है. दूसरी […]
फोटो-नाम के साथ गयी है. दरभंगा. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाकर जिला टॉपर अभिषेक नारायण झा डॉक्टर बनना चाहता है. पिता हर्ष नारायण झा एमआर एवं मां गृहिणी हैं. अपनी सफलता के लिए माता-पिता के अलावा सह रसायन के एनके झा, भौतिकी के डीके धर्मात्मा एवं नूतन को देता है. दूसरी ओर 93 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण दिव्य प्रभा आइआइटी इंजीनियर बनना चाहता है. अपनी इस सफलता का श्रेय वह रसायन के एनके झा, भौतिकी के डीके धर्मात्मा एवं गणित के आरके सिंह को देती है.