रोज पब्लिक ने लहराया परचम

सभी 593 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण दरभंगा. सीबीएसइ दसवीं परीक्षा में रोज पब्लिक स्कूल ने परचम लहराया. करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10 में 10 अंक प्राप्त करने में सफल रहे. 92 छात्र-छात्राओं ने 9 अंक से अध्िाक प्राप्तांक प्राप्त किये. स्कूल के प्रशासक प्रमोद कुमार झा ने बताया कि कुल 593 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:05 PM

सभी 593 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण दरभंगा. सीबीएसइ दसवीं परीक्षा में रोज पब्लिक स्कूल ने परचम लहराया. करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10 में 10 अंक प्राप्त करने में सफल रहे. 92 छात्र-छात्राओं ने 9 अंक से अध्िाक प्राप्तांक प्राप्त किये. स्कूल के प्रशासक प्रमोद कुमार झा ने बताया कि कुल 593 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमंे सभी सफल रहे. विद्यालय के निदेशक डॉ राजीव रंजन, निदेशिका डॅा अनुपमा झा ने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साह बर्द्धन किया. एंजिल हाइस्कूल ने भी मारी बाजी दूसरी ओर एंजिल हाइस्कूल से शामिल 49 में सभी छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण होकर स्कूल का गौरव बढ़ाया. इसमें मो शादिक, सुमित कुमार, आदर्श कुमार, आरूषि निक्की, लैवा महफूज, मधु प्रिया, इराम सादिया, अतूफा आयरी, रूखसार नाज, इबरार अहमद, रवि कुमार, तंजिल जिया एवं सचिन कुमार हैं. डॉन बॉस्को कोशत-प्रतिशत सफलता डॉन बॉस्को स्कूल के 160 में सभी बच्चों ने अच्छे रैक से उत्तीर्ण हो विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. प्रधानाचार्य ने बताया कि 157 बच्चे 10 सीजीपीए तथा तीन बच्चे 9.6 सीजीपीए से उत्तीर्ण होने का दावा किया है.

Next Article

Exit mobile version