किसान सलाहकारों के हड़ताल से कार्य प्रभावित
तारडीह . किसान सलाहकार संघ के शुक्रवार को हड़ताल पर चले जाने को लेकर प्रखंड कृषि कार्यालय का कई कार्य बाधित है. फसल क्षति से लेकर ढेंचा बीज वितरण में कार्यालय को परेशानी हो रही है. किसान सलाहकार संघ तारडीह ने जिला किसान सलाहकार संध के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस संबंध […]
तारडीह . किसान सलाहकार संघ के शुक्रवार को हड़ताल पर चले जाने को लेकर प्रखंड कृषि कार्यालय का कई कार्य बाधित है. फसल क्षति से लेकर ढेंचा बीज वितरण में कार्यालय को परेशानी हो रही है. किसान सलाहकार संघ तारडीह ने जिला किसान सलाहकार संध के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार लाल दास ने बताया कि वर्तमान में वे अवकाश पर हैं, पर हड़ताल के कारण कई कार्य बाधित हो रहे हैं.