आज बीएलओ करेंगे वाचन कार्य

मतदाताओं के दावा-आपत्ति का होगा तत्क्षण निबटाराबिरौल . एसडीओ मो शफीक ने मतदाता कार्य को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिये विभिन्न राजनितिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि आप सभी सहयोग कीजिये और जितना जल्दी हो सके बीएलओ की नियुक्ति की सूची कार्यालय को उपलब्ध करायें. एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:05 PM

मतदाताओं के दावा-आपत्ति का होगा तत्क्षण निबटाराबिरौल . एसडीओ मो शफीक ने मतदाता कार्य को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिये विभिन्न राजनितिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि आप सभी सहयोग कीजिये और जितना जल्दी हो सके बीएलओ की नियुक्ति की सूची कार्यालय को उपलब्ध करायें. एसडीओ ने जानकारी देते हुये कहा कि 30 मई को बीएलओ मतदान केन्द्र पर मौजूद होकर वाचन कार्य कर मतदाताओं को सुनायेंगे. इसमंे गड़बड़ी होने पर मतदाता तुरंत उस पर दावा आपति दर्ज करायेंगे. तत्क्षण इसका निबटारा बीएलओ करेंगे. इसी दौरान नाम प्रविष्टि और नाम संशोधन किया जायेगा. इधर अनुमंडल स्तरीय निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि कुशेश्वरस्थान 78 विधान सभा क्षेत्र में लगभग दो लाख 23 हजार मतदाता है. इनमें 7500 मतदाता आधार कार्ड संे जुड़ गये हैं. 89861 मतदाता मोबाईल और 23 मतदाता इंटरनेट से जुडे़ हंै. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश चौधरी, ललन चौधरी, राम अनुज यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version