बीएलओ आज करेंगे सूची वाचन
बेनीपुर. 80 बेनीपुर एवं 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर 30 मई को बीएलओ मतदाता सूची का वाचन का कार्य करेंगे. उक्त जानकारी 80 एवं 81 के निर्वाची अधिकारी क्रमश: अमित कुमार एवं मो अतहर ने दी. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बीएलओ सुबह 8 बजे से पांच बजे तक रहेंगे तथा […]
बेनीपुर. 80 बेनीपुर एवं 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर 30 मई को बीएलओ मतदाता सूची का वाचन का कार्य करेंगे. उक्त जानकारी 80 एवं 81 के निर्वाची अधिकारी क्रमश: अमित कुमार एवं मो अतहर ने दी. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर बीएलओ सुबह 8 बजे से पांच बजे तक रहेंगे तथा मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर सुनायेंगे. इस आधार पर छूटे मतदाता का नाम जोड़ेंगे, गलत को सुधार करेंगे तथा विलोपन करेंेगे.