profilePicture

निजी जमीन पर कब्जा दिलाने की लगायी गुहार

जनता दरबार में 11 मामलों पर सुनवाईप्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में पहुंचे आवेदक फोटो संख्या- 14परिचय- जनता दरबार में फरियाद सुनते आयुक्त दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को न्यायालय वाद, जमीनी विवाद सहित दखल कब्जा दिलाने आदि के 11 मामलों पर सुनवाई हुई. आयुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:05 PM

जनता दरबार में 11 मामलों पर सुनवाईप्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में पहुंचे आवेदक फोटो संख्या- 14परिचय- जनता दरबार में फरियाद सुनते आयुक्त दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को न्यायालय वाद, जमीनी विवाद सहित दखल कब्जा दिलाने आदि के 11 मामलों पर सुनवाई हुई. आयुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल पहुंचे आवेदकों की शिकायत पर सुनवाई करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में मधुबनी जिला के लौकही निवासी जागेश्वर पोद्दार के पुत्र शंकर पोद्दार ने जमीन का सीमांकन कराकर कब्जा दिलाने की गुहार लगायी. आयुक्त ने एसडीओ को कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं मधुबनी जिला के तारा टोला निवासी लक्ष्मण यादव ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में बरही टोला से बासोपट्टी तक कराये गये कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इसपर संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्रवाई के लिए आयुक्त ने आदेश दिया. इसी प्रकार जाले प्रखंड के राढ़ी दक्षिणी पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने आयुक्त को आवेदन देकर वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अव्यावहारिक आदेश को निरस्त करने की मांग की है. आयुक्त ने डीएम को जांचकर कार्रवाई का आदेश दिया. इसी प्रकार बिरौल के भिंडुआ निवासी ननकू प्रसाद राम ने आवेदन देकर निजी जमीन पर दखल कब्जा दिलाने की गुहार लगायी. मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश बिरौल एसडीओ को दिया गया है. इसी प्रकार लहेरियासराय निवासी संजय कुमर ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बहाली के संबंध में आवेदन देकर बहाली करने की गुहार लगायी. जनता दरबार में दौरान आयुक्त के सचिव नंदजी सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version