कायस्थ को आरक्षण को ले शांति मार्च कल
दरभंगा. कायस्थों को आरक्षण देने की मांग को ले 31 मई को कायस्थ क्रांतिकारी मोर्चा शांति मार्च करेंगे. शुक्रवार को प्रकाश चंद्र प्रभाकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने सरकारी नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर पूअर होम से स्टेशन रोड तक शांति मार्च निकालने का […]
दरभंगा. कायस्थों को आरक्षण देने की मांग को ले 31 मई को कायस्थ क्रांतिकारी मोर्चा शांति मार्च करेंगे. शुक्रवार को प्रकाश चंद्र प्रभाकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने सरकारी नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर पूअर होम से स्टेशन रोड तक शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया. सदस्यों ने अमरेश्वरी चरण सिन्हा, नारायण लाल दा, शिवनाथ वर्मा की आदमकद प्रतिभा भी लगाने का निर्णय लिया. बैठक में आरके दत्ता, एके सिन्हा, संतोष कुमार श्रीवास्तव व जितेंद्र कुमार सहित कई लोग थे.