केंद्रीय मंत्री को परिषद ने दिया ज्ञापन
दरभंगा . प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र से मिलकर नार्थ-इस्ट एवं उत्तरांचल राज्यों की तरह उत्पादन शुल्क तथ आयकर में छूट देने का अनुरोध किया. परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को सस्ते दर पर जमीन एवं बैंकों से ऋण […]
दरभंगा . प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र से मिलकर नार्थ-इस्ट एवं उत्तरांचल राज्यों की तरह उत्पादन शुल्क तथ आयकर में छूट देने का अनुरोध किया. परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को सस्ते दर पर जमीन एवं बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने को आधारभूत संरचना प्रदान करने की मांग की. मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि मिथिलांचल की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. ऐसी स्थिति में खाद्य प्रसंस्करण एवं फल प्रसंस्करण की इकाई यहां प्रतिष्ठापित किया जाय. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष गजानंद विरजराज का ने किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद महनसरिया, महासचिव सुनील कुमार गामी, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न पंजियार, विजय कुमार बैरोलिया, नवनीत कुमार एवं पवन कुमार मित्तल भी थे.