कैंपस- उच्च शिक्षा का जनतंत्री करण करता है इग्नू : डा. रंजन

एमआरएम कॉलेज में इग्नू पाठ्यक्र मों के प्रति जागरुकता सत्र आयोजित फ ोटो- 2परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते सह क्षेत्रीय निदेशक डा. श्रवण कुमार पांडेय व उपस्थित प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा, डा. रंजन कुमार व अन्यदरभंगा . परंपरागत विधा से अलग हटकर इग्नू उच्च शिक्षा में कई बंधनों से मुक्त कर लोगों को अपनी इच्छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:05 PM

एमआरएम कॉलेज में इग्नू पाठ्यक्र मों के प्रति जागरुकता सत्र आयोजित फ ोटो- 2परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते सह क्षेत्रीय निदेशक डा. श्रवण कुमार पांडेय व उपस्थित प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा, डा. रंजन कुमार व अन्यदरभंगा . परंपरागत विधा से अलग हटकर इग्नू उच्च शिक्षा में कई बंधनों से मुक्त कर लोगों को अपनी इच्छा व जरुरत के अनुसार अपनी शिक्षा पूरी करने का अवसर प्रदान करता है. सही मायने में यह उच्च शिक्षा का जनतंत्री करण करता है. कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम के तहत एमआरएम कॉलेज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कंेद्र की ओर से आयोजित जागरुकता संगोष्ठी के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय निदेशक डा. रंजन कुमार ने यह बातें कही. इस अवसर पर सह क्षेत्रीय निदेशक डॉ श्रवण कुमार पांडेय बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा 64 प्रकार के पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा के अलावा विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र कार्यक्रमों की पढ़ाई छात्र-छात्राएं अपने स्नातक व अन्य पाठ्यक्रमों के पढ़ाई के साथ साथ पूरी कर सकते हैं. आपदा प्रबंधन, पर्यावरण अध्ययन, मानवाधिकार, खाद्य एवं पोषण, ग्रामीण विकास, कंप्यूटर आदि कार्यक्र मों के बारे मे विस्तार से बताते हुए उन्होंने छात्रों को अपनी शिक्षा मूल्य संवर्द्धन करने की सलाह दी. जिससे भविष्य में रोजगार संबंधी जरुरतों को पूरा कर सकें . कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ गजाला उर्फी ने किया. मौके पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार आनंद कु मार, डॉ एके पाठक, डा. नीला झा, डा. पुनीता झा, डॉ शिखर वासिनी, डा. कन्हैया चौधरी, केडी यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version