सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
दरभंगा : पुनर्जागरण अभियान को लेकर रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल में चल रहा नेहरु युवा केंद्र के जिला स्तरीय नायकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया . अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को गांव में आयोजित किये जानेवाले गतिविधियों की कार्ययोजना विस्तार रुप से समझायी गयी. इनका कार्य जून माह से आरंभ होगा. कुल ग्यारह प्रख्ंाडों […]
दरभंगा : पुनर्जागरण अभियान को लेकर रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल में चल रहा नेहरु युवा केंद्र के जिला स्तरीय नायकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया . अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को गांव में आयोजित किये जानेवाले गतिविधियों की कार्ययोजना विस्तार रुप से समझायी गयी.
इनका कार्य जून माह से आरंभ होगा. कुल ग्यारह प्रख्ंाडों में इसका आयोजन किया जायेगा. समापन के अवसर पर जिला युवा समन्वयक अशोक कुमार दास, लखन चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, रामबाबू यादव, खुर्शीद आलम सहित अन्य ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन रामखेलावन मंडल ने किया.