हरिजन दरवाजा को करायें अतिक्रमणमुक्त

बीडीओ ने दिया मब्बी ओपी को निर्देशसदर. बीडीओ गंगासागर सिंह ने मब्बी पुलिस को पत्र लिखकर शहबाजपुर पंचायत के चकभोलका वार्ड संख्या सात में अवस्थित हरिजन दरवाजा को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया है. 18 मई को कार्यालय के पत्रांक संख्या 799 में कहा गया है कि स्थानीय बैजू राम एवं अन्य ग्रामीण जनता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:05 PM

बीडीओ ने दिया मब्बी ओपी को निर्देशसदर. बीडीओ गंगासागर सिंह ने मब्बी पुलिस को पत्र लिखकर शहबाजपुर पंचायत के चकभोलका वार्ड संख्या सात में अवस्थित हरिजन दरवाजा को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया है. 18 मई को कार्यालय के पत्रांक संख्या 799 में कहा गया है कि स्थानीय बैजू राम एवं अन्य ग्रामीण जनता के आवेदन पर प्रखंड पशु चिकित्सक से जांच करायी गयी. जांच पदाधिकारी ने जमीन अतिक्रमित रहने की सूचना दी है. बीडीओ ने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया है.

Next Article

Exit mobile version