विधायक आवास का किया घेराव
बिरौल. स्थानीय विधायक डा इजहार अहमद के आवास को होमगार्ड के जवानांे ने अपने मांगो के लिये घेराव किया. विधायक पटना में थे. होमगार्ड राम नरेश सिंह, अशर्फी चौपाल, राजा सहनी ने कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जायेगी तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
बिरौल. स्थानीय विधायक डा इजहार अहमद के आवास को होमगार्ड के जवानांे ने अपने मांगो के लिये घेराव किया. विधायक पटना में थे. होमगार्ड राम नरेश सिंह, अशर्फी चौपाल, राजा सहनी ने कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जायेगी तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.