गृहरक्षकों ने विधायक आवास को घेरा
दरभंगा. गृहरक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ की पटना शाखा के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के क्रम में शनिवार को जिले के गृहरक्षकों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि वे अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में […]
दरभंगा. गृहरक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ की पटना शाखा के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के क्रम में शनिवार को जिले के गृहरक्षकों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि वे अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में आंदोलनरत गृहरक्षकों ने टोली बनाकर बहादुरपुर विधायक मदन सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी, गौड़ाबौराम विधायक इजहार अहमद, बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, जाले विधायक ऋषि मिश्रा, केवटी विधायक अशोक कुमार यादव, ग्रामीण विधायक ललित कुमार यादव सहित विधान पार्षद मिश्री लाल यादव और दिलीप कुमार चौधरी के आवास का घेराव कर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध भी विधायक व पार्षदों से किया. घेराव कार्यक्रम के बाद सभी गृहरक्षक कादिराबाद स्थित गृहरक्षावाहिनी परिसर में उपस्थित हुए और सभा की. उन्होंने दावा किया कि सभी विधायकों व विधान पार्षदों को ज्ञापन सौंपकर भूखे गृहरक्षकों को भोजन व सम्मान दिलाने की गुहार लगायी गयी है. सभा में जय किशोर यादव, दारोगा प्रसाद राय, गंगा प्रसाद चौधरी, कैलाश यादव, विश्वनाथ पूर्वे, सुरेश यादव, जयप्रकाश राय आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने की.