बर्बादी का सबब है शराब सेवन

रनवे में चला नशामुक्ति अभियान फोटो-फारवर्ड केवटी. समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा नशापान है. शराब खाकर परिवार, समाज का बर्बादी का कारण है. अशांति, मारपीट, अशिक्षा को बढ़ावा देती है. उक्त बातें सीएम कॉलेज के समाज शास्त्र विभाग के प्रोफेसर मो मोहसिन प्रखंड के रनवे गांव स्थित पुरानी टोला में आदर्श समाज उत्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:05 PM

रनवे में चला नशामुक्ति अभियान फोटो-फारवर्ड केवटी. समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा नशापान है. शराब खाकर परिवार, समाज का बर्बादी का कारण है. अशांति, मारपीट, अशिक्षा को बढ़ावा देती है. उक्त बातें सीएम कॉलेज के समाज शास्त्र विभाग के प्रोफेसर मो मोहसिन प्रखंड के रनवे गांव स्थित पुरानी टोला में आदर्श समाज उत्थान सेवा संस्थान रनवे के तत्वावधान में आयोजित नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम मंे केवटी थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह, अनि महेश पूर्वे, राजद अध्यक्ष अब्दुल अब्दुल मन्नान अंसारी, सीपीआइ के अंचल सचिव रामचंद्र साहु, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश यादव, बदरे आलम सहित दर्जनों वक्ताओ ंने नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने पर प्रकाश डाला. संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार यादव उर्फ बेचन की अध्यक्षता एवं सचिव संतोष कुमार के सफल संचालन में नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित हुए. महिलाओं ने सुनायी आपबीती दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने शराब के कारण परिवार में हो रहे प्रतिदिन समस्या को मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया. संगीता देवी के नेतृत्व में महिलाओ ंने नशामुक्ति अभियान चला रखा है. कार्यक्रम में भिखारी यादव, कामेश्वर सहनी, बैजनाथ साहु, मो आसिफ सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version