शहर के तीन पावर सब स्टेशनो की आज घंटों गुल रहेगी बिजली
ट्रांसमीशन लाइन में ग्रिड का होगा मरम्मती का कार्यदरभंगा . रामनगर ग्रिड से पंडौल (मधुबनी) तक ट्रांसमीशन लाइन 132 केवी लाइन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर 31 मई की सुबह 6 से 12 बजे तक शहर के तीन पावर सब स्टेशनों की बिजली गुल रहेगी. रामनगर ग्रिड के सहायक अभियंता मो. नसीम ने बताया कि […]
ट्रांसमीशन लाइन में ग्रिड का होगा मरम्मती का कार्यदरभंगा . रामनगर ग्रिड से पंडौल (मधुबनी) तक ट्रांसमीशन लाइन 132 केवी लाइन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर 31 मई की सुबह 6 से 12 बजे तक शहर के तीन पावर सब स्टेशनों की बिजली गुल रहेगी. रामनगर ग्रिड के सहायक अभियंता मो. नसीम ने बताया कि ट्रांसमीशन लाइन में मेंटेनेंस के कारण अर्बन, डीएमसीएच एवं बेला पावर सब स्टेशनों में छह घंटे बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कार्य की अधिक ता को देख शेडिंग अवधि में वृद्धि भी की जा सकती है.दूसरी ओर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि रामनगर ग्रिड से तीन पावर सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति बंद रहने क ो लेकर शहर के तीन अन्य पावर सब स्टेशनों के माध्यम से ही अर्बन, बेला एवं डीएमसीएच पावर सब स्टेशनों को भी आवश्यक कार्य निबटाने के लिए शेडिंग कर बिजली दी जायेगी. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताआंे को अधिक परेशानी नहीं हो इसके लिए लोड शेडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.