बैठक में छाया रहा सीडीपीओ की मनमानी का मुद्दा
सदस्यों ने उठाये कई मामलेहायाघाट. जब तक राज्य सरकार पंचायती राज को वित्तीय समेत प्रशासनिक एवं दंडात्मक अधिकार नहीं देगी तब तक नौकरशाहों पर अंकुश नहीं लगेगा़ इसके लिए वे लड़ाई लड़ रहे है़ साथ ही पंचायती राज के प्रतिनिधियों के मानदेय को दस गुणा करवाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही़ उक्त बातें […]
सदस्यों ने उठाये कई मामलेहायाघाट. जब तक राज्य सरकार पंचायती राज को वित्तीय समेत प्रशासनिक एवं दंडात्मक अधिकार नहीं देगी तब तक नौकरशाहों पर अंकुश नहीं लगेगा़ इसके लिए वे लड़ाई लड़ रहे है़ साथ ही पंचायती राज के प्रतिनिधियों के मानदेय को दस गुणा करवाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही़ उक्त बातें शनिवार को विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव ने पंचायत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही़ प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीडीपीओ के लगातार अनुपस्थित रहने, आधार कार्ड बनाने में अवैध उगाही करने, बीडीओ के मनमानी से विकास कार्य बाधित होने एवं मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत में प्रमुख एवं उपप्रमुख के संयुक्त जांच प्रतिवेदन को दरकिनार करते हुए सीडीपीओ द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए आंगनबाड़ी सेविका की बहाली करने का मामला छाया रहा़ बैठक में सीडीपीओ के पिछले चार बैठक सेे अनुपस्थित रहने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया़ एवं सीडीपीओ के बदले सदन में सुपरवाईजर को उपस्थित देख सदस्यों ने उसे सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया़ बैठक में सहोड़ा के मुखिया विजय पासवान ने आधार कार्ड में 30 रुपया से 100 रुपया तक अवैध रूप से उगाही करने की बात सदन में रखा जिसे अन्य पंचायत के प्रतिनिधियों ने समर्थन करते हुए जांच करने की मांग कर दोषी के खिलाफ कारवाई की बात कही़ बैठक में उपप्रमुख फकरे आजम, बीडीओ प्रेम कुमार, सीओ संजय कुमार, बीइओ अनिल कुमार ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ एस पी सिंह, थानाध्यक्ष कौशल कुमार, पंसस मो़ सरफराज सहित अधिकांश जनप्रतिनिधि उपस्थित थे़