अंशिका वर्णवाल बनीं जिला टॉपर

दरभंगा : इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में जिला में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया है. मिली जानकारी के अनुसार अचायी महिला कॉलेज बेनीपुर की छात्र अंशिका वर्णवाल ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंशिका को 385 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय की रोशनी कुमारी ने जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:52 AM
दरभंगा : इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में जिला में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया है. मिली जानकारी के अनुसार अचायी महिला कॉलेज बेनीपुर की छात्र अंशिका वर्णवाल ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंशिका को 385 अंक प्राप्त हुए हैं.
वहीं नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय की रोशनी कुमारी ने जिला में दूसरे व इंटर कॉलेज कोथरू की छात्र सुनयना कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रोशनी को 379 व सुनयना को 378 अंक प्राप्त हुए हैं.
वहीं चौथे स्थान पर 377 अंक के साथ निमैठी कॉलेज की छात्र गगन मुखिया ने कब्जा जमाया है. जबकि पांचवे स्थान पर 375 अंक के साथ एसबीएन कॉलेज की निधि कुमारी रही. इसके अलावा टॉप-20 में कई छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है. इस कड़ी में नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय की राजनंदिनी ने 367, मनीषा कुमारी ने 365 एवं वीणा कुमारी ने 363 अंक के साथ जगह बनायी है. एमएलएसएम कॉलेज की छात्र अलका कुमारी को 364 अंक प्राप्त हुए हैं.
वहीं मारवाड़ी कॉलेज की छात्र इसरत परवीन ने भी 362 अंक के साथ टॉप-20 में जगह बनायी है. इधर रिजल्ट को लेकर पूरे दिन छात्र-छात्राओं के मन में उतावलापन बना रहा. एक-दूसरे से मोबाइल पर रिजल्ट आया या नहीं, इसकी जानकारी सभी लेते रहे.
हालांकि समाचार माध्यम से जब पता चला कि अपराहन तीन बजे परीक्षाफल जारी किया जायेगा तो सभी अपने मोबाइल व लैपटॉप पर रिजल्ट की छानबीन करने में जुट गये.
वहीं शहर के साइबर कैफे में दो बजे के बाद से ही छात्रों की भीड़ उमड़ने लगी. रिजल्ट प्रकाशित होते ही कई जगह नेट धीमा रहने की वजह से छात्रों को परीक्षाफल जानने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. जैसे-जैसे समय बीतता गया, छात्ररिजल्ट से वाकिफ होते गये. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद छात्रों में कहीं आह तो कहीं वाह का नजारा देखने को मिल रहा था.

Next Article

Exit mobile version