युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

शव को कब्रिस्तान में दफ नाया बिरौल . थाना के सुपौल बलिया रोड स्थित मो. शमीम के 30 वर्षीय पुत्र मो. जसीम की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पांच भाई में सबसेे बड़ा था. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व मदरसा रोड में हुई थी. उसे दो पुत्री है. मृतक अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

शव को कब्रिस्तान में दफ नाया बिरौल . थाना के सुपौल बलिया रोड स्थित मो. शमीम के 30 वर्षीय पुत्र मो. जसीम की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पांच भाई में सबसेे बड़ा था. उसकी शादी दो वर्ष पूर्व मदरसा रोड में हुई थी. उसे दो पुत्री है. मृतक अपने परिवार के भरण पोषण को ले बाजार में ही दरजी का काम करता था. जिससे उसका किसी तरह गुजारा चल जाता था. रविवार की अहले सुबह जब उसकी पत्नी उसे देखी तो चिल्लाने लगी. उसकी चिल्लाहट को सुनकर आसपास के लोग दौड़े. उसका पति मृत पड़ा हुआ था. शव को देखने के लिये लोगांे की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर इस घटना से लोगांे के बीच तरह तरह की चर्चा हो रही थी. कुछ कह रहे थे कि आत्महत्या कर लिया है तो कोई कह रहा था कि हर्ट अटैक से मौत हो गयी है. परिवार के लोगों ने स्वभाविक मौत मानते हुए शव को नजदीक के कब्रिस्तान मे दफना दिया. बता दें कि मृतक अफजला पंचायत के पूर्व मुखिया रहमान का भांजा था. उसकी मौत होने से मोहल्ला में लोगांे बीच मातम छा गया है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि उन्हें अभी तक इससे संबंधित कोई सूचना नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version