बैक फीडर से आधा-एक घंटा के लिए की गयी आपूर्ति दरभंगा. रामनगर ग्रिड से पंडौल(मधुबनी) के बीच संचरण लाइन की मरम्मत के लिए रविवार की सुबह आठ से शाम चार बजे तक शहर के तीन पावर सब स्टेशनों डीएमसीएच, अर्बन एवं बेला की बिजली गुल रही. भीषण गरमी एवं पानी की किल्लत नहीं हो, इसके लिए नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता ने पंडासराय एवं दोनार पावर सब स्टेशनों से बैक फीडर के सहारे उन तीन पावर सब स्टेशनों में डेढ़ घंटे लोडशेडिंग कर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की. ज्ञात हो कि 30 मई को रामनगर ग्रिड के सहायक अभियंता मो नसीम ने जानकारी दी थी कि 31 मई को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन पावर सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को अहले सुबह से ही लोग अपने मोटरों को चलाकर पानी स्टोर करने में लगे थे, लेकिन ग्रिड के अभियंताओं ने उपभोक्ताओं को इसमें थोड़ी मदद दी. लोडशेडिंग सुबह 6 बजे के बदले 8 बजे से शुरू किया गया जो 4 बजे तक चला. इस अंतराल में बेला पावर सब स्टेशन को 11 से 11.30, 1 से 2 तथा 3 से 3.30 बजे तक बैक फीडर के तहत आपूर्ति की गयी. अर्बन एवं डीएमसीएच फीडरों को भी इसी तरह इस अवधि में बिजली उपलब्ध करायी गयी. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन के मेंटेनेंस का काम लगभग पूरा हो गया है.
BREAKING NEWS
ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत को ले आठ घंटे गुल रही बिजली
बैक फीडर से आधा-एक घंटा के लिए की गयी आपूर्ति दरभंगा. रामनगर ग्रिड से पंडौल(मधुबनी) के बीच संचरण लाइन की मरम्मत के लिए रविवार की सुबह आठ से शाम चार बजे तक शहर के तीन पावर सब स्टेशनों डीएमसीएच, अर्बन एवं बेला की बिजली गुल रही. भीषण गरमी एवं पानी की किल्लत नहीं हो, इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement