सेमिनार को उपविषय चयनित
दरभंगा. मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान में आगामी 21 जून को प्रस्तावित सेमिनार के लिए उपविषय चयनित कर दिये गये हैं. निदेशक डॉ देवनारायण यादव के अनुसार 20 से अधिक विषयों का चयन किया गया है. वाचन के उपरांत चुनिंदा आलेखों का प्रकाशन शोध संस्थान की पत्रिका में किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि […]
दरभंगा. मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान में आगामी 21 जून को प्रस्तावित सेमिनार के लिए उपविषय चयनित कर दिये गये हैं. निदेशक डॉ देवनारायण यादव के अनुसार 20 से अधिक विषयों का चयन किया गया है. वाचन के उपरांत चुनिंदा आलेखों का प्रकाशन शोध संस्थान की पत्रिका में किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए संस्थान ने योग शिविर का आयोजन हुआ. शिविर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ उमेश कुमार उषाकर ने बताया कि इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.