तालाब में डूबने से युवक की मौत
बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के तारालाही पंचायत अंतर्गत लखनसार पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गांव के स्व. रामचंद्र पासवान के 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू पासवान अपने चार मित्रों के साथ इस भीषण गरमी […]
बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के तारालाही पंचायत अंतर्गत लखनसार पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गांव के स्व. रामचंद्र पासवान के 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू पासवान अपने चार मित्रों के साथ इस भीषण गरमी से निजात पाने के लिए पोखर में स्नान करने गया. नहाने के दौरान पैर फिसलने से गुड्डू गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इससे उसकी मौत हो गयी. उसके मित्र भय से वहां से भाग गये. ग्रामीणों को इसकी खबर हुई. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के साथ बीडीओ अविनाश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. वहां पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिये. वहीं बीडीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा के तहत लाभ दिया जायेगा. इधर इस घटना से पीडि़त परिवार के साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है.