संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

/र15 सूत्री मांग पत्र सौंपा सिविल सर्जन कोफोटो- 17परिचय- धरना प्रदर्शन करते संविदा पर बहाल कर्मी.दरभंगा. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ (जिला शाखा) के कर्मियों ने सोमवार को अललपट्टी स्थित सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना दिया. कर्मी सभी प्रबंधन इकाई में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने सहित 15 सूत्री मांग कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 9:04 PM

/र15 सूत्री मांग पत्र सौंपा सिविल सर्जन कोफोटो- 17परिचय- धरना प्रदर्शन करते संविदा पर बहाल कर्मी.दरभंगा. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ (जिला शाखा) के कर्मियों ने सोमवार को अललपट्टी स्थित सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना दिया. कर्मी सभी प्रबंधन इकाई में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित करने सहित 15 सूत्री मांग कर रहे थे. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि उनलोगों की यह मांग है कि मानव संसाधन नीति बनायी जाये जिसके अंतर्गत जब तक नियमित नहीं किया जाता है. तब तक कर्मियों को प्रशिक्षण, पदोन्नति, कैरियर डेवलपमेंट पाथ, अवकाश, दंडित करने की प्रक्रिया, क्षतिपूर्ति राशि आदि विषय पर घोषणा की जाये. साथ ही संविदा अंतर्गत कार्यरत सभी स्तर के प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों का मानदेय पुनरीक्षण किया जाये. वही कर्मी कार्य अवधि के निर्धारण, आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में आश्रितों तथा परिजनों को सहायता राशि एवं रोजगार देने सहित अन्य मांग कर रहे थे. संघ की ओर से कर्मियों में 15 सूत्री मांग पत्र सीएस को सौंपा.

Next Article

Exit mobile version