कैंपस…. बीएड व एमए एजुकेशन की परीक्षा शुरू
दरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत संचालित बीएड व एमए एजुकेशन की परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गयी. सहायक निदेशक डॉ शंभु प्रसाद ने बताया कि डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय एवं लोहिया चारण सिंह कॉलेज केंद्र पर परीक्षा संचालित की जा रही है. समन्वय समिति गठित दरभंगा. लनामिवि के शाहपुर पटोरी समस्तीपुर […]
दरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत संचालित बीएड व एमए एजुकेशन की परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गयी. सहायक निदेशक डॉ शंभु प्रसाद ने बताया कि डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय एवं लोहिया चारण सिंह कॉलेज केंद्र पर परीक्षा संचालित की जा रही है. समन्वय समिति गठित दरभंगा. लनामिवि के शाहपुर पटोरी समस्तीपुर स्थित एएनडी कॉलेज में 11 जून को होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर तीन सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया है. इस समारोह में कुलाधिपति भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए विवि प्रशासन, जिला प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए इस समिति का गठन किया गया है. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि समिति के संयोजक महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ अजीत कुमार चौधरी को बनाया गया है. वहीं कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा एवं पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रामनाथ सिंह समिति के सदस्य बनाये गये हैं.