सर्विस टैक्स में वृद्धि से रेल यात्र व बैंकिंग हुई महंगी
दरभंगा : केंद्र सरकार ने सर्विस टैक्स में करीब दो फीसदी की वृद्धि को सोमवार से लागू कर उपभोक्ताओं की जेब में सेंधमारी शुरू कर दी. इस वृद्धि से नगर निगम को तत्काल बाजार किराया एवं प्रचार होर्डिग में लाभ मिलेगा. वहीं केंद्र सरकार के केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर परिक्षेत्र कार्यालय को भी […]
दरभंगा : केंद्र सरकार ने सर्विस टैक्स में करीब दो फीसदी की वृद्धि को सोमवार से लागू कर उपभोक्ताओं की जेब में सेंधमारी शुरू कर दी. इस वृद्धि से नगर निगम को तत्काल बाजार किराया एवं प्रचार होर्डिग में लाभ मिलेगा. वहीं केंद्र सरकार के केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर परिक्षेत्र कार्यालय को भी इससे व्यापक लाभ की उम्मीद है.
जानकारों का मानना है कि सेवा कर की इस वृद्धि से तत्काल बैंक, मोबाइल, टेलीफोन बिल, रेल टिकट, हवाई टिकट, होटल एवं रेस्तरां आदि से जुड़ने एवं वहां जानेवाले लोगों की जेब पर बोझ पड़ेगा. पूर्व में सरकार सेवा कर के नाम पर 12.36 फीसदी टैक्स लेती थी, जिसे एक जून से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है.