मिश्रौली में तीन दिवसीय उर्स शुरू

सिंहवाड़ा . मिश्रौली स्थिति खानकाह चिश्तीया साबिरया में तीन दिवसीय 224 वां उर्स मंगलवार से शुरू हुआ. सुबह कुरान शरीफ पाठ के बाद ध्वजारोहण किया गया.यूपी बदायूं शरीफ के सूफी सैय्यद शमशाद हुसैन चिश्ती साबरी के नेतृत्व में शुरू हुए उर्स के पूर्व राष्ट्रीय एवं मजार का ध्वजा फहराया गया. रात्रि में मोहम्मद साहब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:05 PM

सिंहवाड़ा . मिश्रौली स्थिति खानकाह चिश्तीया साबिरया में तीन दिवसीय 224 वां उर्स मंगलवार से शुरू हुआ. सुबह कुरान शरीफ पाठ के बाद ध्वजारोहण किया गया.यूपी बदायूं शरीफ के सूफी सैय्यद शमशाद हुसैन चिश्ती साबरी के नेतृत्व में शुरू हुए उर्स के पूर्व राष्ट्रीय एवं मजार का ध्वजा फहराया गया. रात्रि में मोहम्मद साहब के सलल्लाहो अलैह वसल्लम के जीवन एवं उनके उपदेशों पर चर्चा एवं सत्संग का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version