भूकंप काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित

दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को भूकंप काव्य गोष्ठी, विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन एमएमटीएम कॉलेज में किया गया. अध्यक्षता डॉ बुचरू पासवान ने की. इसमें महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने गाम सुधार पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि फुलदेव यादव रचित व चंद्रमोहन झा परवा संपादित पुस्तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:05 PM

दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को भूकंप काव्य गोष्ठी, विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन एमएमटीएम कॉलेज में किया गया. अध्यक्षता डॉ बुचरू पासवान ने की. इसमें महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने गाम सुधार पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि फुलदेव यादव रचित व चंद्रमोहन झा परवा संपादित पुस्तक परवा गांव के इतिहास बनाने के क्रम में है. मिथिला-मैथिली आंदोलन पर चर्चा करते हुए मिथिला राज्य बनाने पर जोर दिया. भूकंप काव्य गोष्ठी में डॉ शंभु कांत झा, डॉ दुर्गानंद ठाकुर, डॉ महेंद्र लाभ, डॉ सत्येंद्र झा, चंद्रेश आदि ने अपनी रचना के माध्यम से भूकंप की भयावहता को रखा. मौके पर मिथिला दर्पण के संजय कुमार का सम्मान किया गया. उन्होंने मैथिली के लेखकों से रचना देने का आग्रह किया. वहीं दीपक कुमार ने रचनात्मक स्तर को उपर उठाने की वकालत की. कार्यक्रम में डॉ उदयकांत मिश्र, डॉ हरेराम झा आदि ने भी विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई के द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version