दहेज उत्पीड़न में पति सहित तीन नामजद
सदर. महिला उत्पीड़न मामले को लेकर गेहूंमी निवासी अरुण महतो की पत्नी पूजा देवी ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पति अरुण महतो, सास एवं ससुर को आरोपित किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि ससुराल वाले मिलकर दहेज की मांग कर रहे हैं. पूजा की एक वर्ष पूर्व […]
सदर. महिला उत्पीड़न मामले को लेकर गेहूंमी निवासी अरुण महतो की पत्नी पूजा देवी ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पति अरुण महतो, सास एवं ससुर को आरोपित किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि ससुराल वाले मिलकर दहेज की मांग कर रहे हैं. पूजा की एक वर्ष पूर्व अरुण महतो से शादी हुई थी. वर्तमान में पूजा अपने पिता के घर विशनपुर थाना के पंचोभ गांव निवासी लक्ष्मण महतो के यहां रह रही है. इधर मब्बी ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने बताया कि कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.