संघर्ष मोर्चा की बैठक
दरभंगा. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजन समिति की बैठक मंगलवार को लहेरियासराय के पोलो मैदान में हुई. बहादुरपुर प्रख्ंाड के संयोजक कृ ष्ण कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार जून से वेतनभत्ता और अधिकार को लेकर डीडीसी कार्यालय पर आमरण अनशन शुरु करने की घोषणा करते हुए इसे सफल […]
दरभंगा. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजन समिति की बैठक मंगलवार को लहेरियासराय के पोलो मैदान में हुई. बहादुरपुर प्रख्ंाड के संयोजक कृ ष्ण कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार जून से वेतनभत्ता और अधिकार को लेकर डीडीसी कार्यालय पर आमरण अनशन शुरु करने की घोषणा करते हुए इसे सफल बनाने का आह्वान किया. इसके लिए चलाये जा रहे जनसंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान की गयी. बैठक को जिला संयोजक गजेंद्र नारायण शर्मा, उपेंद्र पंडित, रामएकबाल सदा, रेणु देवी, दिनेश मांझी, चमेली देवी, अरुण झा, मो. कलाम आदि ने विचार रखे.