रजनवी गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
बिरौल . ऑटो दुर्घटना में मौत रजवनी निवासी विवेकानंद की मौत हो जाने से रजबनी गांव मातम में पसर गया.परिवार इसी के सहारा पर चल रहा था. राम विलास पासवान कभी नहीं सोचा होगा कि उसके इकलौते पुत्र सड़क दुर्घटना में मारा जायेगा. उसकी पत्नी ममता को जैसे ही खबर मिली वह होश हवास खो […]
बिरौल . ऑटो दुर्घटना में मौत रजवनी निवासी विवेकानंद की मौत हो जाने से रजबनी गांव मातम में पसर गया.परिवार इसी के सहारा पर चल रहा था. राम विलास पासवान कभी नहीं सोचा होगा कि उसके इकलौते पुत्र सड़क दुर्घटना में मारा जायेगा. उसकी पत्नी ममता को जैसे ही खबर मिली वह होश हवास खो बैठी. लोगांे के सांत्वना के बावजूद भी वह कुछ नहीं बोल रही थी. सिर्फ अपने पुत्र विशाल और पुत्री रेश्मी पर उसकी टकटकी लगी रही. बीच बीच में उसकी बेहोशी देख मौजूद लोगांे का कलेजा दहल रहा था. मृतक के पुत्र और पुत्री भी अपने माता को देख उसका भी रो रो कर बुरा हाल था. मृतक के पिता ने बताया कि एक पुत्र के भरोसे पुरा परिवार चल रहा था. अब कैसे परिवार चलेगा. एक पोती की शादी और पोता की पढाई लिखाई कौन करवायेगा. स्थानीय लोगों ने मृतक के पिता को काफी ढांढस दिलाया लेकिन उसके आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले पा रहा था.