प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भागीदारी पर बल
बहेड़ी . समधपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की मंगलवार को हुई. बैठक में 05 जून को प्रमंडल मुख्यालय पर प्रदर्र्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर बल दिया गया. इस मौके पर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बेमौसम बारिस आंधी एवं तुफान से फसल क्षति के मुआवजे का भुगतान अभी तक नही […]
बहेड़ी . समधपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की मंगलवार को हुई. बैठक में 05 जून को प्रमंडल मुख्यालय पर प्रदर्र्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर बल दिया गया. इस मौके पर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बेमौसम बारिस आंधी एवं तुफान से फसल क्षति के मुआवजे का भुगतान अभी तक नही हुआ है. केन्द्र सरकार ने भूकंप पीडि़तों के लिए भी आवश्यक राशि राज्य सरकार को दे दी है. फिर भी किसान इससे वंचित है. सांसद कीर्ति झा आजाद के नेतृत्व में लोहिया चौक से समाहरणालय तक विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो की अध्यक्षता में लाल बहादुर सिंह, कैलाश मिश्र, वकील लाल देव, रमेश लाल, अशर्फी शर्मा ,लालो पासवान आदि ने अपना विचार व्यक्त किया.