/रफोटो::::::::::बहेड़ी . शिवराम मिड्ल स्कूल में पंचायत समिति से तेरहवें वित योजना से चहारदीवारी एवं लोहे के गेट का निर्माण पिछले साल ही पूरा किया गया था. प्रमुख मुन्नी देवी की अनुशंसा पर निर्माण किये गये तीन क्विंटल लोहे का यह गेट दीवार को छोड़ने लगा था. बच्चों के उस पर चढ कर झुलने के कारण लोहे के संपर्क रोड चटख गया था.जिसकी वेल्डिंग हाल ही में करायी गयी थी. लेकिन दीवार से झूल रहे गेट पर स्कूल प्रशासन ने भी कोई ध्यान नही दिया. इसकी वजह से मंगलवार को गेट टूट कर गिर जाने से पांच छात्र जख्मी हो गये. स्कूल के शिक्षकों ने गेट के तले दबे बच्चों की खोज खबर तक नहीं ली.अभिभावकों के पहुंचने के बाद उसे बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची प्रमुख मुन्नी देवी ने पीएचसी से एम्बुलेंस बुलवाया. जहां से उसे इलाज के लिए ले जाया गया. भय के कारण वहां पहुंचे अभिभावक अपने बच्चे को लेकर घर चले गये. पीछे से दूसरे लड़के भी छुटटी मना ली. इस घटना में अभिभावक स्कूल प्रशासन को सबसे अधिक जिम्मेदार ठहरा रहे है. विजय लाल देव, संजय लाल देव, मनोज सदा, मो. राजो आदि ने कहा कि निर्माण कार्य में त्रुटि की जांच करा कर प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करना चाहिए तथा ठेके पर बहाल विद्यालय के शिक्षकों को मानवीयता की प्रशिक्षण लेने के सरकार को तुरंत कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए.
हाल ही में करायी गयी थी ग्रील की बेल्डिंग
/रफोटो::::::::::बहेड़ी . शिवराम मिड्ल स्कूल में पंचायत समिति से तेरहवें वित योजना से चहारदीवारी एवं लोहे के गेट का निर्माण पिछले साल ही पूरा किया गया था. प्रमुख मुन्नी देवी की अनुशंसा पर निर्माण किये गये तीन क्विंटल लोहे का यह गेट दीवार को छोड़ने लगा था. बच्चों के उस पर चढ कर झुलने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement