तटबंध की सुरक्षा में जुटा प्रशासन
घनश्यामपुर. बाढ़ आने से पूर्व बांध टूटे नहीं तथा इसकी पूर्ण सुरक्षा मिले इसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी मे जूट गया है. मंगलवार को डीसीएलआर बिरौल इन्द्रवीर कुमार ने जिलाधिकारी के आदेशानुसार कमला बलान के पूर्वी तटबंध के 73 प्वाइंट से असमा गांव से लेकर 74 प्वाइंट जलय मलय तक और कोसी बांध के पश्चिमी […]
घनश्यामपुर. बाढ़ आने से पूर्व बांध टूटे नहीं तथा इसकी पूर्ण सुरक्षा मिले इसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी मे जूट गया है. मंगलवार को डीसीएलआर बिरौल इन्द्रवीर कुमार ने जिलाधिकारी के आदेशानुसार कमला बलान के पूर्वी तटबंध के 73 प्वाइंट से असमा गांव से लेकर 74 प्वाइंट जलय मलय तक और कोसी बांध के पश्चिमी तटबंध के 33़200, 33़300, 34़ 430, 35़ 200, 35़ 400, 37़ 300, 37़ 500 प्वाइंट पर बाढ़ नियंत्रण के कनीय अभियंताओं के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान श्री कुमार ने अभियंताओं को कई दिशा निर्देश दिया. सभी प्वांइटांे पर विशेष निगरानी की आवश्यकताएं, विभाग के द्वारा ब्रीटबोरस स्वीन डालकर मोटरेबुल बनाने, बांध की उंचाई और टॉप की उंचाई कम है, वहां बांध की उंचाई में लाने और टॉप की चौराई की पुन: स्थापित करने की आवश्यकता जतायी. वही बांध पर अवैध तरीके से बनाये गये घर को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी. मौके कनीय अभियंता उदय नारायण चौधरी, सहायक अभियंता रामविलास सिंह ,गौतम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.