पारा 420 पार, झुलसने लगा शरीर

भीषण गरमी से तप रही धरती, चल रहे लू के थपेड़े दरभंगा : लगातार बढ़ती जा रही गरमी से जनजीवन पस्त हो गया है. तापमान का पारा जिस तरह उपर चढ़ता जा रहा है उसी तरह लोगों के चेहरे मुरझाते जा रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि खुद की सांस से ऐसा लगता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:39 AM
भीषण गरमी से तप रही धरती, चल रहे लू के थपेड़े
दरभंगा : लगातार बढ़ती जा रही गरमी से जनजीवन पस्त हो गया है. तापमान का पारा जिस तरह उपर चढ़ता जा रहा है उसी तरह लोगों के चेहरे मुरझाते जा रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि खुद की सांस से ऐसा लगता है मानो भांप निकल रहा हो. लोग शरीर में कम हो रहे पानी की मात्र के कारण खुद को विचलित महसूस रहे हैं.
वातावरण में गरमी का रूख देखते हुए आनेवाले दिन में इससे शीघ्र निजात मिलता नजर नहीं आ रहा. मंगलवार को दोपहर में तापमान 42 डिग्री को पार कर गया. हवा के झोंके लू के थपेड़ों में बदल गये.
कंक्रीट सड़क से गरम हवा का झोंका बदन से टकराने पर झुलसता जा रहा था. दोपहर में पूरी सड़क सूनी नजर आ रही थी. इक्के-दुक्के वाहन गुजरते दिख रहे थे. व्यावसायिक वाहन के अलावा आमजन सड़क पर न के बराबर नजर आ रहे थे. जो मजबूरन सड़क पर थे भी पेड़ की छांव देख धूप कम होने की प्रतीक्षा में ठहर गये थे. इस तीखी धूप व उमस भरे मौसम में कंक्रीट सड़क आग में घी सरीखा काम कर रहा था. घर के भीतर पंखे से गर्म हवा निकलता जान पड़ रहा था.
पंखा-कूलर भी बेकाम सा हो गया था. इस भीषण गरमी से सिर्फ आमजन ही पस्त नहीं हैं, जानवर व पक्षी भी खासे प्रभावित हैं. यही कारण है कि किसी भी पेड़ की टहनियों पर पक्षियों का कलरब सुनाई नहीं पड़ता.

Next Article

Exit mobile version