19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तचंडी महायज्ञ को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

फोटो : फारवार्डेड :::::::शोभा यात्रा निकालती कन्यायें बहेड़ी . बाजार के मनोकामना धाम में सप्तचंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार की अपराहन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 251 कन्याओं ने उमस भरी गर्मी में कुटी पोखर से जल बोझ कर बाजार होते कर्पूरी चौक से बघौनी चौक तक का भ्रमण कर कलश को यज्ञ मंडप […]

फोटो : फारवार्डेड :::::::शोभा यात्रा निकालती कन्यायें बहेड़ी . बाजार के मनोकामना धाम में सप्तचंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार की अपराहन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 251 कन्याओं ने उमस भरी गर्मी में कुटी पोखर से जल बोझ कर बाजार होते कर्पूरी चौक से बघौनी चौक तक का भ्रमण कर कलश को यज्ञ मंडप पर स्थापित किया. यज्ञ समिति के सचिव शत्रुघ्न महतो ने कहा कि 04 जून से यज्ञ आरंभ किया जायेगा. जिसकी पूरी तैयारी अंतिम चरण पर है. महायज्ञ के अवसर पर ही इस परिसर में बनी आकर्षक मंदिर में मनोकामना देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया जायेगा. जिसमें प्रतिमा का जलाधिवास, अन्नाधिवास, दुग्धाधिवास सहित अन्य वास करा कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद 14 मई को प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस मौके पर कमिटी के रामप्रकाश महतो, रमेश लाल, असर्फी शर्मा, शम्भू भगत आदि ने शोभा यात्रा में यात्रियों की सुविधा में अपना योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें