सांसद ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

कमतौल. केवटी प्रखंड क्षेत्र में 44 लाख की लागत से बनने वाली सात सड़क का उद्घाटन सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने बुधवार को किया. इस अवसर पर उनके विधायक पुत्र डॉ अशोक कुमार यादव, दिलीप भारती, श्रवण मिश्र, राजेन्द्र चौपाल, रमन कुमार झा, शिवजी यादव, अविनाश यादव, शरद यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे. कर्जापट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:04 PM

कमतौल. केवटी प्रखंड क्षेत्र में 44 लाख की लागत से बनने वाली सात सड़क का उद्घाटन सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने बुधवार को किया. इस अवसर पर उनके विधायक पुत्र डॉ अशोक कुमार यादव, दिलीप भारती, श्रवण मिश्र, राजेन्द्र चौपाल, रमन कुमार झा, शिवजी यादव, अविनाश यादव, शरद यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे. कर्जापट्टी में सल्हेश स्थान से रंजू चौपाल के घर होते बैजू राम के घर तक बनने वाली पीसीसी सड़क के अलावे कमलपुर, मोकरी, पाराडीह, लालगंज, मेहसाजान, नोनौरा में भी नव निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन हुआ. इसमें छह सड़क सांसद ऐच्छिक कोष से तथा एक सड़क विधायक कोष से बनवाया गया है. कर्जा पट्टी में स्थानीय लोगों ने नव निर्मित सड़क को स्कूल तक बनवाने एवं गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगवाने की अपील की. सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया. उद्घाटन के बाद सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इस वर्ष होने वाले बिहार विस चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version