पूर्व सांसद ने किया गैस एजेंसी का शुभारंभ
/रफ ोटो- 19 परिचय- पूर्व सांसद जय नारायण निषाद ने फीता काट कर किया उद्घाटन सदर. शिवधारा स्थित कल्पना सिनेमा के निकट बुधवार को मृदुल इंडेन गैस एजेंसी का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री निषाद […]
/रफ ोटो- 19 परिचय- पूर्व सांसद जय नारायण निषाद ने फीता काट कर किया उद्घाटन सदर. शिवधारा स्थित कल्पना सिनेमा के निकट बुधवार को मृदुल इंडेन गैस एजेंसी का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्री निषाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिये बहुत ही अच्छा काम हुआ. इसके लिए उन्होंने एजंेसी मालिक को बधाई दी. वहां उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी ने कहा कि शिवधारा में गैस एजेंसी खोले जाने से यहां के 15 किमी तक की दूरी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोयला व जलावन की भारी समस्या है. कंपनी क ो चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा गैस सिलिंडर उपलब्ध करा समय पर उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध करायें. साथ ही श्री सहनी एजेंसी मालिक से भी उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिये जाने की बात कही. एजेंसी मालिक निखिल कुमार ने उपभोक्ताओं को सारी सुविधा दिये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर एजेंसी मालिक के साथ उनके परिवार के सारे सदस्य सहित शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, अनवारुल हक लाडले, डा. शब्बीर अहमद, मनोज सिंह आदि सहित कई लोग मौजूद थे.