निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ धरना

दरभंगा. मिथिला राज्य संघर्ष मोरचा ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. निजी स्कूल संचालकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गयी. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष डा. राम मोहन झा ने कहा कि निजी स्कूल के संचालक ड्रेस, किताब, विद्यालय विकास आदि के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 6:04 PM

दरभंगा. मिथिला राज्य संघर्ष मोरचा ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. निजी स्कूल संचालकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गयी. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष डा. राम मोहन झा ने कहा कि निजी स्कूल के संचालक ड्रेस, किताब, विद्यालय विकास आदि के नाम पर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं. प्रतिवर्ष बच्चों के नामांकन को अनिवार्य बनाकर मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं. इस पर रोक लगाया जाना चाहिए. ताकि अभिभावकों का शोषण बंद हो. साथ ही गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा से महरूम न हो. मौके पर आनंद कुमार झा, मदन ठाकुर, राजा पासवान, सुरेश राम, संतोष कुमार, आरके दत्ता, अरविंद कुमार झा, दीपक कुमार ठाकुर आदि ने इस पर नकेल कसने के लिए कठोर कानून बनाने की जरूरत जतायी.

Next Article

Exit mobile version