हाई स्कूल खुले, लौटने लगी विद्यालयों की चहल-पहल
दरभंगा. विभाग के निर्देश के आलोक में गुरुवार को उच्च विद्यालय खुल गये. करीब एक माह से वीरान पड़े स्क ूल में रौनक लौट आयी. हालांकि भीषण गरमी व लू की वजह से पहले दिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम नजर आयी. सनद रहे कि भूकंप को देखते हुए विभाग ने गत 13 […]
दरभंगा. विभाग के निर्देश के आलोक में गुरुवार को उच्च विद्यालय खुल गये. करीब एक माह से वीरान पड़े स्क ूल में रौनक लौट आयी. हालांकि भीषण गरमी व लू की वजह से पहले दिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम नजर आयी. सनद रहे कि भूकंप को देखते हुए विभाग ने गत 13 मई से गरमी छुट्टी की घोषणा कर दी. लिहाजा सारे विद्यालय बंद हो गये. इस बीच विभाग ने चार जून से ही हाई स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया. इसलिए बीच में ही स्कूल खोलना पड़ा. वहीं प्राइमरी स्कूल आगामी आठ जून से खुलने वाले हैं.